आदित्य ने ली सोनिया गांधी के नाम की शपथ, BJP का तंज- ये दिखाता है उनका हिंदुत्व कितना खोखला

 


आदित्य ने ली सोनिया गांधी के नाम की शपथ, BJP का तंज- ये दिखाता है उनका हिंदुत्व कितना खोखला


 

मुंबई. महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच सोमवार को मुंबई के होटल हयात में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना (Shiv Sena) के विधायकों की एक बैठक हुई. इसमें सभी विधायकों की परेड कराई गई और पार्टी के साथ रहने की शपथ दिलाई गई. जब शपथ ली जा रही थी तो उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे के नाम की जगह सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) इस पर बीजेपी ने तंज कसा है.

भाजपा नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे एवं विधायक आदित्य ठाकरे के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम पर शपथ लेने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, 'शिवसेना नेताओं ने कांग्रेस से हाथ मिला लिया है. यह दिखाता है कि उनका हिन्‍दुत्‍व कितना खोखला है.' शेलार ने शक्ति प्रदर्शन के दौरान 162 विधायकों की मौजूदगी को लेकर भी आशंका जताई है.