संविधान दिवस की 70वीं वर्षगांठ आज, संसद की संयुक्त बैठक का विपक्षी दल करेंगे बहिष्कार
नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व में कुछ विपक्षी दलों द्वारा मंगलवार को संविधान दिवस (Constitution Day) के उपलक्ष्य में संसद की संयुक्त बैठक का बहिष्कार किए जाने की संभावना है और वे महाराष्ट्र (Maharashtra) के राजनीतिक घटनाक्रम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस (Congress), वाम दल, एनसीपी (NCP), तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress), राजद, तेदेपा और द्रमुक द्वारा महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम तथा देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) को मुख्यमंत्री पद और अजित पवार (Ajit Pawar) को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के खिलाफ संसद परिसर के भीतर आंबेडकर प्रतिमा के पास संयुक्त प्रदर्शन करने की योजना है.
बैठक में होगा अंतिम फैसला
उन्होंने बताया कि विपक्षी दल सुबह में संयुक्त बैठक भी करेंगे और संविधान दिवस समारोह के बहिष्कार पर अंतिम फैसला करेंगे. इसका मकसद महाराष्ट्र में सियासी घमासान के मद्देनजर विपक्ष की एकजुटता दिखाना है.