कोरोना का कहर : नोएडा में अधिकतर होली मिलन समारोह किए गए रद्द
कोरोना वायरस के डर के कारण नोएडा में कई सामाजिक और औद्योगिक संस्थाएं होली मिलन समारोहों को रद्द कर रही हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाते हुए यहां बहुमंजिला सोसाइटियों में होली के मौके पर आयोजित होने वाले समारोह रद्द किए जाने लगे हैं।
सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष एस.के. जैन ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते होली मिलन के कार्यक्रम रद्द किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि होली मिलन के दौरान काफी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं और एक दूसरे से मिलते हैं। कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है।